विदिशा | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गरेठा, सिरोंज के चिकित्सक डॉ. अभिषेक उपाध्याय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कस्बाताल सिरोंज के चिकित्सक डॉ अमित भेदिया को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा कारण बताओें पत्र में उल्लेख है कि राष्ट्रीय आपदा घोषित कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभावित क्षेत्रों से आए यात्रियों की स्क्रीनिंग एवं उनको 28 दिन होम क्यूरेन्टाइन में रखा जाना था किन्तु आप दोनो के द्वारा राष्ट्रीय आपदा के निराकरण में सहयोग नही किया जा रहा है जिससे आपके संस्था क्षेत्रांतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त नही हो रहा है वही बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने का कृत कर अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधितों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है और उन्हें दो दिवस के भीतर बीएमओ के द्वारा जिला कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। यदि उपस्थित नही होते है तो द्वय के खिलाफ एनएचएम मानव संसाधन मैनुअल 2018 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
चिकित्सक डॉ अमित भेदिया को शोकॉज नोटिस जारी किया